Pages - Menu

Wednesday, September 4, 2013

Modi Will Campaign in Uttar Pradesh


Narendra Modi

लखनऊ। भाजपा के भावी प्रधानमंत्री और चुनाव समिति के प्रमुख गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत अक्टूबर में वाराणसी से करेंगे। आगामी चार महीने में दस रैली आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक अभियान के पहले चरण में मोदी की पांच रैलियां अक्टूबर व नवंबर में होगी तथा शेष दिसंबर व जनवरी में आयोजित होगी। रैलियों की तैयारी का जिम्मा प्रदेश प्रभारी अमित शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी संभालेंगे। प्रचार की कमान राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया को सौंपी है। रैलियों का पहला चरण वाराणसी से शुरू होगा। महानगरीय क्षेत्रों में होने वाली इन रैलियों के दूसरे चरण की शुरुआत आगरा से होगी।
 
इसकी विस्तृत कार्ययोजना प्रदेश कार्यसमिति की वृंदावन बैठक में तैयार की जाएगी। कार्यसमिति की बैठक इस माह के अंत में होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कार्यक्रम मिलते ही बैठक की तारीख घोषित कर दी जाएगी।

Original... http://www.jagran.com/news/national-modi-will-campaign-in-uttar-pradesh-10697557.html

No comments:

Post a Comment