नई दिल्ली। भारत के मुहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट पर 223 रन की साझेदारी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इंग्लैंड के इयान मोर्गन और रवि बोपारा ने मंगलवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवें विकेट के लिए 226 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। मोर्गन ने नाबाद 124 और बोपारा ने नाबाद 101 रन बनाए।
अजहर और जडेजा ने 17 अगस्त, 1997 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में पांचवें विकेट के लिए 223 रन जोड़े थे। अजहर और जडेजा दोनों ने उस मैच में शतक जमाए थे, लेकिन भारत दो रन के करीबी अंतर से मैच हार गया था। इसके बाद मोर्गन और बोपारा की साझेदारी से पहले केवल एक बार पांचवें विकेट के लिए 200 रन से अधिक की साझेदारी निभाई गई। माइकल क्लार्क और एंड्रयू साइमंड्स सात दिसंबर, 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में अजहर और जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 220 रन जोड़े थे।
Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-morganbopar-break-azharuddinjadeja-record-10698838.html
No comments:
Post a Comment