मुंबई। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने टीवी पर बहू बनने की भी इच्छा जताई है। आजकल प्रियंका अलग-अलग टीवी प्रोग्राम में जाकर अपनी आने वाली फिल्म 'जंजीर' के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी धारावाहिक में किसी दिन बहू का किरदार निभाना पसंद करेंगी।
31 वर्षीया प्रियंका ने कहा कि मैं टीवी पर बहू की भूमिका निभाना पसंद करूंगी। टीवी की बहुओं की सबसे खास बात यह है कि जब वे सोने जाती हैं तब भी खूबसूरत दिखती हैं और जब जागती हैं तब भी खूबसूरत दिखती हैं। टीवी धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' के सेट पर उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे हमेशा गहनों से सजी रहती हैं, तो मैं उस तरह की बहू का किरदार क्यों नहीं करना चाहूंगी।
प्रियंका यहां भी जंजीर के अपने सह-अभिनेता राम चरण तेजा के साथ मौजूद थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि वह टीवी धारावाहिक नहीं देखती हैं लेकिन अपनी मां और दादी के कारण उन्हें इनकी पूरी जानकारी रहती है। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर धारावाहिकों के बहुत से प्रशंसक हैं। मेरी दादी, मेरी मां और हर कोई साथ बैठकर उन्हें देखता है। रात को खाना खाने के समय उनसे बात करना मुश्किल हो जाता है।
अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी जंजीर शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। यह अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्मों में एक है। जंजीर के बाद ही अमिताभ को एंग्री यंग मैन का नाम दिया गया था।
Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-priyanka-chopra-wants-to-become-bahu-in-tv-serials-10697574.html
No comments:
Post a Comment