Pages - Menu

Friday, September 6, 2013

Woman Accuses Asaram Bapu's Son Narayan Sai of Cheating


Asaram Bapu woman accuses

इंदौर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में आसाराम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद अब उनके बेटे नारायण साई भी नए विवाद में घिर गए हैं। नारायण सांई पर भी अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है।
इंदौर निवासी एक महिला ने जिला कोर्ट में परिवाद पेश कर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने एक शादीशुदा सेवादार को तलाकशुदा बताकर न सिर्फ उससे जबरन विवाह करवाया बल्कि वे उससे अश्लील हरकतें करने से भी बाज नहीं आए।
न्यायाधीश प्रीति जैन की कोर्ट में पीड़िता की ओर से एडवोकेट एनए शेख ने परिवाद पेश किया। इसमें उल्लेख किया गया कि 2004 में लड़की उसके दर्शन के लिए वहां पहुंची थी। लड़की को नारायण सांई ने बोलने और सोचने का मौका तक नहीं दिया और खुद मंत्र उच्चारण कर मांग भराकर फेरे करवा दिए। लड़की को ससुराल भी भेज दिया। बाद में उसके पिता को फोन करके बताया कि उनकी बेटी के हाथ पीले कर दिए हैं।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-woman-accuses-asaram-bapus-son-narayan-sai-of-cheating-10706018.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment