
लखनऊ (Lucknow)। प्रदेश सरकार की तमाम बंदिशों के बाद भी खनन माफिया जिला व पुलिस प्रशासन के रसूख से बेपरवाह हैं।
आगरा (Agra) के फतेहाबाद (Fatehabad) में सोमवार को एक खनन माफिया ने तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
तहसीलदार को बालू खनन की सूचना मिली थी। इस पर वह अपनी टीम के साथ छापा मारने गए थे। इस पर कुछ लोग तो भाग गए, लेकिन एक खनन माफिया (Mining Mafia) ने ट्रैक्टर तेज गति से उनकी ओर दौड़ाकर चढ़ाने का प्रयास किया।
Original.. http://www.jagran.com/news/national-76mining-mafia-attempted-to-crush-tahsildar-in-agra-10711009.html
0 comments:
Post a Comment