
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली गैंगरेप मामले के चारों दरिंदों को साकेत स्थित फास्ट टैक कोर्ट ने सोमवार को दोषी ठहराते हुए दोषी करार दिया। कोर्ट ने इन्हें सभी को उनके ऊपर लगी सभी धाराओं में दोषी ठहरा है। अब इनकी सजा पर कल बहस होगी जिसके बाद कल ही उन्हें सजा का ऐलान किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर करार देते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा देगी।
गौरतलब है कि बीते 31 अगस्त को नाबालिग आरोपी को हत्या के मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने अधिकतम तीन साल की सजा सुनाई थी। इससे माना जा रहा है कि हत्या में फास्ट टैक कोर्ट भी चारों दरिंदों को अधिकतम सजा सुना सकती है। अधिकतम सजा में सजा-ए-मौत का प्रावधान है।
मामले की तफ्तीश व आरोप पत्र तैयार करने वाले इंस्पेक्टरों को पूरा भरोसा है कि कोर्ट इस केस को 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' (दुर्लभतम) मानेगी। जांच अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ 15 धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ। आरोप पत्र के आधार पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने हत्या के आरोप में नाबालिग को अधिकतम सजा सुनाई है। इस आरोप पत्र व साक्ष्यों के आधार पर फास्ट टैक कोर्ट भी दरिंदों को हत्या में अधिकतम सजा ही सुना सकती है।
Original.. http://www.jagran.com/news/national-death-sentenced-may-be-announced-for-delhi-gangrape-accused-10713510.html
0 comments:
Post a Comment