A Hindi News Portal!

Monday, September 9, 2013

Bhanu athaiya will design costume for mahabharat now


Oscar award winner

नई दिल्ली। भारत की प्रख्यात कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया फिल्म 'गांधी' के बाद अब स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'महाभारत' के लिए कपड़े डिजाइन करने जा रही हैं। 85 वर्षीय अथैया को गांधी के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। हालांकि उसके बाद भानु ने अवार्ड वापस करने की बात कही थी।

भानु अथैया ने कहा कि ऐतिहासिक महाकाव्य महाभारत के महत्व और भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कपड़े डिजाइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीरियल के किरदारों के लिए पौराणिक कपड़े, पुरानी तकनीक, सोने के भारी गहने, धागे और हाथ से काम किए हुए कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है। खुद को भाग्यशाली करार देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम ने सीरियल के हर किरदार की सच्चाई को दिमाग में रखकर ही कपड़े डिजाइन किए हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा जगत में 50 वर्षो तक अपना योगदान दे चुकीं भानु अथैया ने अपनी ऑस्कर ट्राफी वापस करने की इच्छा जाहिर की थी। अथैया ने कहा था कि उनके मरने से पहले ये ट्रॉफी किसी सुरक्षित हाथों में चली जाए तो उन्हें चैन मिले।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/tv-bhanu-athaiya-will-design-costume-for-mahabharat-now-10695128.html

0 comments:

Hindi News