A Hindi News Portal!

Monday, September 9, 2013

Shinde confident of nabbing Dawood Ibrahim soon


Sushil kumar Shinde

नई दिल्ली। कई वांछित आतंकियों की गिरफ्तारी से उत्साहित केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि भारत के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी अंडरव‌र्ल्ड माफियाडान दाउद इब्राहिम को भी भारत लाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या दाउद को गिरफ्तार कर भारत वापस लाने की कोई उम्मीद है? इस सवाल के जबाव में केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने कहा कि थोड़ा इंतजार करें, हम एक-एक करके ऐसे सभी आतंकियों को लाएंगे।

बड़े पैमाने पर गैर कानूनी कारोबार में शामिल अंडरव‌र्ल्ड सरगना दाउद 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। उस पर मुंबई विस्फोटों की साजिश रचने और उसके लिए धन मुहैया कराने का आरोप है।

गौरतलब है कि अमेरिका के मुताबिक दाउद के आतंकी संगठन अल कायदा से नजदीकी रिश्ते हैं, जिसके कारण अमेरिका ने उसे 'अंतराष्ट्रीय आतंकवादी' घोषित कर रखा है और दुनिया भर में उसकी संपत्तियों को जब्त करने तथा उसकी गतिविधियों पर कार्रवाई करने के प्रयास में संयुक्त राष्ट्र के समक्ष गुहार लगायी है। समझा जाता है कि दाउद इस समय पाकिस्तान में रह रहा है। 
 
Original.. http://www.jagran.com/news/national-shinde-confident-of-nabbing-dawood-ibrahim-soon-10711005.html

Related Stories

  • शिकंजे में आतंक का सरगाना 
  • बढ़ी है सांप्रदायिक हिंसा

0 comments:

Hindi News