
मुंबई। दीपिका पादुकोण के सितारे बुलंदियों पर हैं। बॉलीवुड में लगातार कई हिट फिल्म देने वाली दीपिका अब विज्ञापन की दुनिया में भी सबको पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही हैं। ये हिट फिल्में ही हैं जिसकी वजह से दीपिका मुंह मांगे पैसे ले रही हैं और कंपनियों भी खुशी-खुशी उन्हें पैसा दे रही हैं। अब तो वह कैटरीना से भी आगे निकल गई हैं।
सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ब्यूटी सोप का विज्ञापन करने के लिए 6 करोड़ रुपये लिये। इस राशि के बाद तो दीपिका विज्ञापन जगत में कैटरीना से भी ज्यादा महंगी अभिनेत्री बन गई हैं। कंपनी के सूत्रों ने कहा है कि कैटरीना को 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था जबकि वह हमारी ब्रांड फेस हैं।
सूत्रों ने यह भी कहा कि दीपिका के साथ पिछले काफी समय से बातचीत चल रही थी और आखिर में बात पक्की हो गई। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है और इसके लिए 6 करोड़ रुपये मांगे हैं। दीपिका की हालिया हिट फिल्मों को देखते हुए हम उन्हें यह राशि देने के लिए तैयार हो गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सोनम कपूर और फिल्म रांझना में उनके साथ काम करने वाले धनुष को भी एक एक विज्ञापन में देखा। सोनम को इसके लिए 2 करोड़ रुपये दिये गए।
Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-deepika-signs-a-advertisement-for-rs-6-crore-10716314.html
0 comments:
Post a Comment