A Hindi News Portal!

Wednesday, September 11, 2013

Farhan again sings for the film rock on 2

Farhan akhtar
मुंबई। फरहान अख्तर अपनी आवाज से एक बार फिर लोगों को रॉक करने का सोच रहे हैं। जी हां अभिषेक कपूर और फरहान अख्तर 'रॉक ऑन' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। इस बार फिर अभिषेक ने फरहान अख्तर को माइक्रोफोन पकड़ने के लिए मना लिया है।
खबर है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो गई है। 

गौरतलब है कि फिल्म 'काय पो छे' को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। दरअसल अभिषेक फिल्म में इशान के रोल में फरहान को लेना चाहते थे, लेकिन फरहान इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गए और सुशांत सिंह राजपूत ने यह किरदार निभाया था। इतना ही नहीं फरहान फिल्म के प्रीमियर में भी नहीं गए थे। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में थोड़ी सी खटास आ गई थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है। दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन गए और जल्द ही रॉक ऑन 2 में वापस आ रहे हैं। 

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-farhan-again-sings-for-the-film-rock-on2-10716302.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News