A Hindi News Portal!

Sunday, September 8, 2013

Hrithik roshan's secret plan


Hrithik roshan

मुंबई। फिल्म 'कृष 3' के पहले प्रोमो के आने के बाद जो प्रारंभिक रेस्पॉन्स फिल्म को मिला है, वह अभूतपूर्व है और यू-ट्यूब पर तो फिल्म के प्रोमो ने अलग इतिहास ही बना दिया है। लेकिन उससे भी बड़ी तैयारी अब की जा रही है कि फिल्म के प्रमोशंस को लेकर एक ऐसी योजना, जिनमें फिल्म में अभिनय कर रहे स्टार्स का पब्लिक और मीडिया से उतना इंटरैक्शन न हो सके। इसी कड़ी में फिल्म के प्रोडक्शन का भी जिम्मा संभाल चुके लीड ऐक्टर रितिक रोशन ने अभिनेताओं से अनुरोध किया है कि वे अगर हो सके, तो 'कृष 3' की रिलीज तक पब्लिक के बीच कम ही जाएं और यदि संभव हो तो कोई नई फिल्म भी साइन या उस पर काम प्रारंभ न करें। हालांकि फिल्म की अभिनेत्रियों के लिए इस निर्देश में थोड़ी रियायत बरती गई है, क्योंकि वे दोनों बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी गाइडलाइन जारी की गई है फिल्म के मुख्य विलेन विवेक ओबेरॉय के लिए जो फिल्म में काल का किरदार निभा रहे हैं। विवेक से कहा गया है कि वे 'कृष 3' की रिलीज तक कोई फिल्म साइन न करें और अपनी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' के प्रमोशंस में भी खुद को लिमिट कर लें। इस बारे में जब विवेक से बात हुई तो उन्होंने कहा, 'रितिक मेरे दोस्त और बड़े भाई जैसे हैं और 'कृष 3' में काल का किरदार मेरे लिए और उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे में फिल्म की आत्मा को लोगों तक पहुंचाने के लिए मुझे जो भी करना होगा, वो सब कुछ करूंगा।' साथ ही विवेक ने यह भी बताया, 'फिल्म के अलावा मैं बेटे की परवरिश में इतना व्यस्त हूं कि चाहत यही है कि काम के अलावा अच्छा-खासा वक्त बेटे के लिए निकाल सकूं। मेरी समझ से रितिक का ऐसा करना एक तरह से सही भी है क्योंकि आजकल इंडस्ट्री में कोई भी काम बिना कांट्रैक्ट के नहीं होता। ऐसे में फिल्म के निर्माता की बात तो मुझे माननी ही पड़ेगी।'

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-hrithik-roshans-secret-plan-10706061.html

0 comments:

Hindi News