A Hindi News Portal!

Sunday, September 8, 2013

Katrina Kathe sexiest woman of 2013

Sexiest women
सबसे सेक्सी हैं कट्रीना कैफ
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण बेशक 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों की जबदरस्त सफलता की वजह से बॉलीवुड कीं नंबर 1 अभिनेत्री कहलाए जाने लगी हैं, लेकिन सेक्सिएस्ट अभिनेत्रियों की सूची में वे टॉप पर नहीं हैं। एक मैगजीन के सर्वे से पता चला कि कट्रीना कैफ 2013 की सबसे सेक्सी महिला है, जबकि पादुकोण इस मामले में दूसरे पायदान पर रहीं।
हैरानी की बात यह है कि एक समय बॉलीवुड की नंबर 1 अभिनेत्री कहलाए जाने वाली पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय इस सूची में विद्या बालन से भी पीछे आठवें पायदान है। जाहिर तौर पर ऐश को लंबे समय से कोई फिल्म न करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों की सूची में सर्वे में शामिल लोगों ने तीसरे स्थान पर करीना कपूर और चौथे स्थान पर विद्या बालन को चुना है। पांचवें पायदान पर हॉलीवुड की अदाकारा रोजी हटिंगटन रहीं। सोनाक्षी सिन्हा ने प्रियंका चोपड़ा को पछाड़कर छठा स्थान हासिल किया और प्रियंका सातनें नंबर पर रहीं। अनुष्का शर्मा टॉप 10 में आखिरी स्थान पर रहीं और उनके एक पायदान आगे नौवें स्थान पर मल्लिका शेरावत रहीं।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-katrina-kathe-sexiest-woman-of2013-10708491.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News