A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

Modi Rolls Out Poll Blitz, to Address Indian Diaspora in US


Gujarat

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने अमेरिका में मौजूद भारतीयों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करने सहित कई कार्यक्रमों की घोषणा की है।

भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के मुखिया ने ट्विटर के जरिये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'कई मित्र इस महीने मेरी जनसभाओं के बारे में मुझसे पूछ रहे हैं। मैं तय कार्यक्रम साझा कर रहा हूं।' 

इसके मुताबिक मोदी दस जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसमें रैलियां, ग्लोबल गुजरात कृषि सम्मेलन, भरतनाट्यम नृत्य महोत्सव, अमेरिका में भारतीयों को संबोधन और एक वैश्विक विपणन समारोह शामिल हैं।
शिक्षक दिवस पर गुरुवार को गुजरात मे ही मोदी दो समारोहों में शिरकत करेंगे। इसके बाद गांधीनगर में वाईब्रेंट गुजरात कृषि सम्मेलन में भी वह मौजूद रहेंगे। इनके अलावा इस महीने मोदी छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। 

तय कार्यक्रम
-सात सितंबर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जनसभा को संबोधन।
-दस सितंबर : राजस्थान के जयपुर में सुराज संकल्प यात्रा में शिरकत।
-15 सितंबर : हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा की रैली को संबोधन।
-22 सितंबर : अमेरिका में भारतीयों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधन।
-26 सितंबर : तमिलनाडु के त्रिची में भाजपा युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधन।
-29 सितंबर : नई दिल्ली में भरतनाट्यम नृत्य समारोह में शिरकत।
-30 सितंबर : मुंबई में वैश्विक विपणन सम्मेलन को संबोधन। 

Original... http://www.jagran.com/news/national-modi-rolls-out-poll-blitz-to-address-indian-diaspora-in-us-10699711.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News