
अमेठी, जागरण संवाददाता। जिले के गौरीगंज क्षेत्र के माधवपुर गांव में ओंकारदास आश्रम में एक साधु ने आसाराम बापू पर लगे आरोपों से क्षुब्ध होकर बुधवार को अपना जननांग काट डाला। गंभीर हालत में उन्हें भर्ती कराया गया है। आश्रम पर उदासीन अखाड़े के बाबा प्रेमदास अन्य साधुओं के साथ रहते हैं।
बाबा के भक्तों ने बताया कि आसाराम आसाराम पर लगे आरोपों के बाद से प्रेमदास काफी क्षुब्ध रहते थे। इसी के चलते बुधवार दोपहर बाबा ने अपना जननांग कुल्हाड़ी से काट डाला। मामले की जानकारी लोगों को लगी तो वे उन्हें अस्पताल ले आए। वहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा। हालांकि पुलिस ने कहा कि उसे इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है।
Original.. http://www.jagran.com/news/national-enraged-over-the-arrest-of-asaram-vulnerable-bitten-by-monk-10699150.html
0 comments:
Post a Comment