A Hindi News Portal!

Thursday, September 12, 2013

Nirbhaya episode will be on air soon after the verdict comes out

delhi gangrape
नई दिल्ली। 16 दिसंबर की रात दिल्ली के वसंत विहार इलाके में हुई जिस गैंग रेप की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था उसका टीवी पर प्रसारण किया जाएगा। जी हां, समाज में हो रहे अपराधों पर आधारित सीरियल 'क्राइम पेट्रोल' में 'निर्भया' कांड पर एक एपिसोड दिखाया जाएगा। इस एपिसोड में निर्भया को मिले दर्द की दास्तां से शुरू कर उसे न्याय दिलाने की मुहिम तक पूरी घटना को पिरोया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को 'निर्भया' के आरोपियों पर फैसला सुनाने के एक हफ्ते बाद इस शो को ऑन एयर किया जाएगा। हालांकि कुछ दिनों पहले तक ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंटस काउंसिल (बीसीसीसी) ने इस मामले पर कोई भी फैसला आने से पहले इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि 'निर्भया' को इंसाफ दिलाने के लिए हजारों लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे। इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले पांचों आरोपी जेल में है और शुक्रवार को इन्हें इनकी किए की सजा मिल जाएगी। निर्भया के साथ-साथ देश को भी न्याय मिल जाएगा।

Related

0 comments:

Hindi News