A Hindi News Portal!

Tuesday, September 3, 2013

Rajkumar Santoshi Will Be Coming With The Sequel Of Andaz Apna Apna

Film Andaz apna apna
मुंबई। साल 1994 की हिट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान और आमिर की जोड़ी को वापस स्क्रीन पर लाना जरा मुश्किल काम है, लेकिन निर्माता राजकुमार संतोषी इन दोनों की जगह आज की युवा पीढ़ी की धड़कन रणबीर और शाहिद कपूर को देने की सोच रहे हैं। खबर है कि संतोषी इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि खान की जोड़ी ही इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद है। खबर है कि उन्होंने फिल्म में अमर और प्रेम का किरदार निभाने के लिए 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के शाहिद और रणबीर को लेने का मन बनाया है। माना जा रहा है कि ये दोनों खान की उस जोड़ी की जगह ले पाएंगे जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। 

सूत्रों ने बताया कि संतोषी फिल्म के सीक्वल में भी खांस को ही लेना चाह रहे हैं, लेकिन दोनों की व्यस्तता की वजह से शायद ऐसा हो नहीं पाएगा। हालांकि संतोषी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-rajkumar-santoshi-will-be-coming-with-the-sequel-of-andaz-apna-apna-10695266.html

0 comments:

Hindi News