A Hindi News Portal!

Tuesday, September 3, 2013

Veena Malik Supermodel Movie

Veena Malik
वीना मलिक कब क्या करें कोई नहीं जानता है पर हां, इतना तो जरूर है कि उनकी हर फिल्म में वो बोल्ड सीन जरूर करती हैं। इस बार अपनी आने वाली फिल्म 'सुपरमॉडल' में वो बोल्ड सीन तो जरूर करेंगी पर अपने पुराने प्रेमी अश्मित पटेल के साथ। 

अब आप हैरान मत होइए यहां उसी अश्मित पटेल की बात हो रही है जिसे कुछ दिनों पहले वीना मलिक ने पहचानने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वो किसी अश्मित पटेल के नाम के व्यक्ति को नहीं जानती हैं। अश्मित पटेल ने फिल्म में फोटोग्राफर का किरदार निभाया है और फिल्म की शूटिंग फिजी में हुई है। 

कहा जाता है कि बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए एक अभिनेत्री सारी सीमाएं तोड़ देती है और वो फिल्म में वैसे ही दिखने की कोशिश करती है जैसा निर्देशक चाहता है। वीना मलिक भी बॉलीवुड के इसी चलन पर चलने की तैयारी कर रही हैं। 

फिल्म 'सुपरमॉडल' में वीना मलिक एक बार फिर से न्यूड और बोल्ड सीन करने को तैयार हैं। दरअसल निर्देशक-निर्माता नवीन बत्रा वीना मलिक के साथ फिल्म 'सुपरमॉडल' में काम करना चाहते थे इसलिए उन्होंने वीना को कहा कि फिल्म की कहानी के लिए उन्हें 9 किलोग्राम वजन घटाना होगा। वीना मलिक का वजन 56 किलोग्राम था और उन्होंने इस वजन को घटाकर 46 किलोग्राम कर लिया है। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-veena-malik-supermodel-movie-10695261.html

0 comments:

Hindi News