नई दिल्ली [जासं]। राजधानी को आतंकी हमले से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से आगामी दो दिन खासे अहम हैं।
मंगलवार को पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद शाह ऑडिटोरियम में राजधानी के सभी एसएचओ की बैठक बुलाई।
पुलिस आयुक्त ने एसएचओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने अपने इलाकों में आने वाले मेट्रो व रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल तथा प्रमुख बाजारों में स्वयं जाकर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लें। इंस्पेक्टर एटीओ [एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशंस] को भी इलाके में जाकर दुकानदारों से संपर्क स्थापित करने तथा आम नागरिकों को जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आइबी से स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर इनपुट तो पहले भी आते रहे हैं, लेकिन इस बार स्थितियां हर बार से अलग हैं। कई मॉड्यूल पकड़े जाने से इंडियन मुजाहिदीन कमजोर हो रहा है। भारत में उसकी कमान संभालने वाली यासीन भटकल तथा पाकिस्तान में बैठे उसके संस्थापक इकबाल व रियाज भटकल बंधु इससे तिलमिलाए हुए हैं।
खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर इंडियन मुजाहिदीन किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है। हाल में हुआ बोधगया विस्फोट के अभी तक सुलझ ना पाने से भी एजेंसियां चिंतित हैं। विस्फोट करने वाले आतंकी अभी किस शहर में हैं तथा क्या मंसूबे बना रहे हैं यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इससे भी खतरा बना हुआ है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित आला अधिकारियों की बैठक में पुलिस आयुक्त बस्सी ने निर्देश दिए कि किसी स्तर पर कोई चूक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी खुद मौके पर जाएं। मातहतों को उचित दिशा निर्देश देकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था फुल प्रूफ करने की कोशिश करें।
इसके अलावा उन्होंने एसएचओ को भी कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना में स्थानीय लोगों को मदद के लिए जागरुक करें। बाजारों में बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाएं। सुरक्षा में रेहड़ी, पटरी वाले, पान विक्रेता,आटो एवं टैक्सी चालकों को भी जागरुक करें। सुरक्षा के लिहाज से 14 अगस्त दोपहर 2 बजे से सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद करने की घोषणा पुलिस पहले ही कर चुकी है। वहीं बृहस्पतिवार को लालकिले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। पुलिस कमांडो दस्ता व अर्धसैनिक बलों के अलावा एनएसजी दस्ता भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेगा। पूरे समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ आस पास की इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो तैनात रहेंगे। आइबी व रॉ समेत दिल्ली पुलिस के खुफिया तंत्र ने लाल किला तथा उसके आसपास के इलाके में आज से ही मोर्चा संभाल लिया है। यहां तक कि लालकिले के पीछे की तरफ यमुना खादर में भी पुलिस टीमें गश्त करेंगी।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-delhi-faces-terror-threat-let-attack-feared-10646299.html
No comments:
Post a Comment