कोच्चि। भारत में नौसेना की ताकतों को और मजबूत बनाने के लिए देश में बने पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को कोच्चि के समंदर में उतार दिया गया। रक्षा मंत्री एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ एंटनी ने इसका उद्घाटन किया। सेना प्रमुख ने इसे मील का पत्थर करार दिया है।
गौरतलब है कि नेवी में विक्रांत के शामिल होने के बाद भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस की उस लीग में शामिल हो जाएगा जिनके पास इस क्षमता के युद्ध पोत हैं। विस्तृत खबर पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-india-launches-its-first-developed-aircraft-ins-vikrant-10640741.html
No comments:
Post a Comment