Pages - Menu

Monday, August 12, 2013

Prithvi II Missile Successfully Test Fired


Prithvi II

भुवनेश्वर। भारत ने सोमवार को ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से सतह से सतह वार करने वाली स्वदेश निर्मित और परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया। स्वदेश निर्मित इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। 

राजधानी भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर बालासोर जिले के चांदीपुर में समुद्र में स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से प्रात: 9.20 बजे इसका परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के रूप में किया गया।

सूत्रों ने कहा, मिसाइल को उत्पादन भंडार से क्रम रहित तरीके से चुना गया था और विशेष रूप से गठित एसएफसी ने इसके प्रक्षेपण संबंधी सारी गतिविधियां की। इसकी निगरानी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन [डीआरडीओ] ने की है। डीआरडीओ द्वारा विकसित पृथ्वी दो मिसाइल को पहले ही भारतीय सैन्य बलों में शामिल किया जा चुका है। 

पृथ्वी दो भारत के प्रतिष्ठित एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम [आईजीएमडीपी] के तहत विकसित की गयी पहली मिसाइल है। यह मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है। यह तरल ईधन वाले दो इंजनों से संचालित होती है। इसे सही पथ पर ले जाने के लिए एक उन्नत निर्देशित प्रणाली इसमें लगी है। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले पृथ्वी दो का परीक्षण 20 दिसंबर 2012 में इसी अड्डे से सफलतापूर्वक किया गया था। 

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-prithvi-ii-missile-successfully-test-fired-10640734.html

No comments:

Post a Comment