Pages - Menu

Monday, August 12, 2013

Kareena Kapoor, Saif Ali Khan Set to Return to Silver Screen!

Saif Ali Khan
मुंबई। सैफ अली खां और उनकी बेगम करीना कपूर को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने की उनके फैंस की तमन्ना जल्द ही पूरी हो सकती है। खबर है कि सैफ की आने वाली फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में पति-पत्‍‌नी की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर अपना जादू दिखाएगी। दोनों ने शादी के बाद से एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है।

सूत्रों के मुताबिक हैप्पी एंडिंग में करीना का छोटा सा रोल होगा। वह फिल्म के कुछ सीन्स में सैफ का साथ देते हुए दिखाई दे सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वे सैफ के साथ एक गाने में भी दिखाई देंगी। सैफ और करीना इस फिल्म के लिए अमेरिका में तीन दिन की शूटिंग करेंगे। जूनियर पटौदी और बेबो दोनों ही नहीं चाहते कि उनकी शूटिंग की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक हो इसलिए शूटिंग की लोकेशन के आसपास किसी को फटकने नहीं दिया जाएगा।

करीना और सैफ के चाहने वाले लंबे समय से दोनों को एक साथ फिल्म करने के लिए कह रहे थे। करीना से ट्विटर पर उनकी एक फैन ने भी हाल में ही कहा था, 'सैफ को कहिए कि हर कोई आप दोनों को एक साथ फिल्म में देखना चाहता है।' इसके जवाब में करीना ने कहा था कि सैफ को नहीं लगता कि हम दोनों एक साथ फिल्म में अच्छे लगेंगे। सैफ और करीना एक साथ टशन, एलओसी करगिल, ओमकारा, एजेंट विनोद और कुर्बान फिल्म कर चुके हैं। ओमकारा में करीना और सैफ दोनों थे, लेकिन करीना अजय देवगन के अपोजिट थीं। दोनों ने जो भी फिल्में साथ कीं, चली नहीं। अब देखते हैं सैफ की इस फिल्म की 'हैप्पी एंडिंग' होती है या नहीं। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-kareena-kapoor-saif-ali-khan-set-to-return-to-silver-screen-10643345.html

No comments:

Post a Comment