Pages - Menu

Monday, August 12, 2013

Negi Beats Yuki in World Chess Championship


Parimarjan Negi

ट्रोम्सो (नार्वे)। दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर भारत के परिमार्जन नेगी ने विश्व शतरंज कप के पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले यूक्रेन के युकी क्रिवोरूचको को हराया। हाल में पोलिटिकेन कप में 10 में से नौ अंक जुटाकर खिताब जीतने वाले नेगी को क्रिवोरूचको कोई चुनौती नहीं दे पाए।

इस नॉकआउट प्रतियोगिता के पहले दौर में भारत के लिए दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। बी अधिबान ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर येवेगनी एलेक्सीव को ड्रॉ पर रोका, जबकि कृष्णन शशिकिरण ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर कोंस्टैंटिन लूपुलेस्क्यू के साथ अंक बांटे। भारतीय चैंपियन जी आकाश को हालांकि दो मैचों के राउंड के पहले मुकाबले में इटली के फाबियानो कारूआना के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। आकाश को अगर 128 खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में बने रहना है तो दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। 

नेगी पहले दिन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे, जिन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए क्रिवोरूचको को खेल के सभी विभागों में मात दी। क्रिवोरूचको को अगली बाजी काले मोहरों से खेलनी है और होड़ में बने रहने के लिए उन्हें जीत हासिल करनी होगी।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/sports-negi-beats-yuki-in-world-chess-championship-10643359.html

No comments:

Post a Comment