Pages - Menu

Tuesday, August 13, 2013

Pakistan Tehrik E Taliban Warn of Reprisal Iif PML[N] Government Hangs Militants


pakistan tehrik e taliban
इस्लामाबादपाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान की शाखा पंजाबी तालिबान ने पाक सरकार को धमकी दी है कि यदि उनके साथियों को फांसी दी गई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। पाक के इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने पर्चे बांटकर पाकिस्तान सरकार को यह खुली चुनौती दी है। गौरतलब है कि अगस्त की 20, 21 और 22 तारीख को पांच दोषियों को फांसी की सजा दी जानी है। इनकी सजा को पूर्व राष्ट्रपति ने पांच वर्षो के लिए निलंबित कर दिया था। इसकी अवधि अब समाप्त हो रही है, जिसके तहत इन्हें फांसी देने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

दक्षिण पंजाब और उत्तरी-दक्षिण वजीरीस्तान में तहरीक-ए-तालिबान ने पर्चे बांटकर कर सरकार को धमकी दी है कि यदि उनके साथियों को फांसी दी गई तो वह इसको अपने खिलाफ छेड़ी गई जंग मानेंगे और इसका अंजाम सरकार को भुगतना होगा। इसके ऐवज में आतंकी संगठन ने देश में हमले करने की चेतावनी दी है। आतंकी संगठन से मिली धमकी के बाद कई जगहों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इस बीच पाक अधिकारियों ने कहा है कि वह सभी दोषियों को तय समय पर फांसी देंगे। 

आतंकी संगठन ने बांटे गए पर्चो में आरोप लगाया है कि सरकार अपनी राजनीतिक मंशा के लिए अमेरिका के दिशा निर्देशों पर काम कर रही है। देश में हुए ड्रोन हमले भी इसका ही सबूत हैं। इन धमकियों के मद्देनजर खैबर पख्तूख्वा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पाकिस्तान में 14 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता समारोह को देखते हुए भी इलाके में सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किए गए हैं। आतंकियों ने इस दिन शहर में हमले करने की धमकी दी है। 

Original Found Here...  http://www.jagran.com/news/world-pakistan-tehrik-e-taliban-warnof-reprisal-if-pmln-government-hangs-militants-10643344.html

No comments:

Post a Comment