Pages - Menu

Thursday, September 5, 2013

Dhoom 3 Teaser Released

Aamir Khan
नई दिल्ली। धूम 3 भले ही इस साल के अंत में रिलीज होगी, लेकिन आमिर खान ने इस फिल्म का नया ट्रेलर जारी करके दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस ट्रेलर में आमिर गाड़ियों के ऊपर से अपनी बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस टीजर ट्रेलर की शुरुआत इससे पहले जारी हुए मोशन पोस्टर से होती है, जिसमें आमिर ने अपनी पीठ और बॉडी दिखाई थी। आमिर के अलावा इस फिल्म में एसीपी जय दीक्षित का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चन हेलिकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए नजर आ रहे हैं, जबकि उदय चोपड़ा बाइक से आमिर का पीछा कर रहे हैं। फिल्म की हीरोइन कट्रीना कैफ ट्रेलर में रस्सी से लटकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि आमिर इस फिल्म में भले ही नेगेटिव किरदार में होंगे, लेकिन स्टंट दिखाने के मामले में वे फिल्म के बाकी दो अभिनेताओं अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पर भारी पड़ने वाले हैं।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-dhoom3-teaser-released-10702994.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment