न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस गुरुवार को धमाकेदार प्रदर्शन के साथ साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपेन के डबल्स फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक के साथ मिलकर शीर्ष वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार माइक और ब्रायन बंधु को टूर्नामेंट से बाहर किया। पहला सेट गंवाने के बाद चौथी वरीय इंडो-चेक जोड़ी ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही अमेरिका के ब्रायन बंधु का 1951 के बाद से एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जोड़ी बनने का सपना भी टूट गया। इससे पहले केन मैक्ग्रेगोर और फ्रैंक सेदगमन की जोड़ी ने 1951 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का कारनामा किया था। विंबलडन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पेस-स्टीपानेक की जोड़ी को सत्र का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने के लिए फाइनल में इवान डोडिग व मार्सेब मेलो और एलेक्जेंद्र पेया व ब्रुनो सोआरेस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से टकराना होगा।
इससे पहले पुरुष सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने हमवतन टॉमी रॉबर्डो को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई, जबकि महिला सिंगल्स में दूसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में 12 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने रॉबर्डो के खिलाफ 6-0, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। 2010 के चैंपियन नडाल ने इस साल हार्ड कोर्ट पर अब तक सभी 20 मैच जीते हैं। हमवतन रॉबर्डो पर नडाल ने कोई रहम नहीं दिखाया और एक घंटे, 40 मिनट चले मुकाबले में जीत दर्ज की। 1988 में इवान लेंडल की डेरिक रोस्टैंगो की जीत के बाद अमेरिकी ओपेन में यह सबसे कम अवधि का क्वार्टर फाइनल मैच रहा। नडाल ने 28 और रॉबर्डो ने दस विनर लगाए। नडाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक भी बार ब्रेक प्वाइंट लेने का अवसर नहीं दिया। नडाल ने कहा, 'मैं सेमीफाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। मैंने इस अमेरिकी ओपेन में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला। हर मैच के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
Original.. http://www.jagran.com/news/sports-leander-paes-and-radek-stepanek-reach-us-open-final-10702371.html
No comments:
Post a Comment