जोधपुर। नाबालिग से रेप के आरोपी आसाराम के बाबत हो रहे एक के बाद एक नए खुलासे से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए सेवादार शिवा से हुई पूछताछ के बाद जिस 'ध्यान की कुटिया' की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आ रही थी, वह अब सच दिखाई दे रही है। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार पुलिस ने शिवा के मोबाइल से एक वीडियो क्लिप हासिल की है। इस वीडियो में आसाराम एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को चिट्ठी भेजी है जिसमें आसाराम को आम कैदियों की तरह रखने और वीआईपी ट्रीटमेंट न देने की हिदायत दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इसको भी एक अहम सबूत के तौर पर देख रही है। पुलिस ने शिवा को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। वहीं आसाराम की बेहद नजदीकी गुरुकुल की फरार वार्डन शिल्पी की तलाश में पुलिस की कई टीम लगातार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि शिल्पी इस मामले में अहम जानकारियां दे सकती है। दूसरी ओर इस मामले के जांच में जुटे अधिकारियों की दी गई धमकी और जेल प्रशासन को मिली चिट्ठी को कोर्ट को भेजा गया है।
Original... http://www.jagran.com/news/national-police-found-asaram-video-clip-from-shiva-mobile-10702949.html
No comments:
Post a Comment