Pages - Menu

Thursday, September 5, 2013

Who is the bigger Legend of Indian sports Sachin Tendulkar or Leander Paes


Sachin Tendulkar

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत एक सौर्य मंडल या यह कहें कि अंतरिक्ष की तरह है, यहां ग्रह हैं, कुछ छोटे कुछे बड़े, कुछ टूटते तारे भी दिखते हैं तो कुछ युवा खिलाड़ियों के समान चमकते और बढ़ते सितारे, हर रात अर्थात पूरा जीवन इनके बीच चमक और वर्चस्व की जंग होती है जिस दौरान अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि किसकी चमक ज्यादा प्रभावी है..लेकिन इन सबको अपनी रोशनी से जगमग करने वाला और प्रेरित करने वाला सूरज एक ही होता है..इस समय भारतीय खेल जगत में ऐसे दो सूरज नजर आते हैं जिनके खेल तो अलग हैं लेकिन तरक्की और तिरंगे को सम्मान दिलाने में इनकी भूमिका एक दूजे से जुदा नहीं रही है। सवाल यह है कि आखिर आज इनमें से कौन है भारतीय खेल जगत का असल सूरज, कौन है महानतम?

1973 में महज दो महीने के अंतर में भारत के दो ऐसे शेरों ने जन्म लिया था जो शायद इस देश के खेल इतिहास में उथल-पुथल मचाने व विश्व स्तर पर तिरंगे का तेज व मान बढ़ाने के लिए ही आए थे। आज 40 की उम्र में यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेल में भारत को को जबरदस्त सफलता दिला चुके हैं और यह जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है, कहना बेहद मुश्किल है कि कौन सबसे महान है...सचिन रमेश तेंदुलकर या लिएंडर पेस। जाहिर है कि क्रिकेट की दीवानगी में चूर यह देश सचिन को क्रिकेट के भगवान का दर्जा दे चुका है लेकिन अगर बड़े स्तर पर बात करें तो क्या लिएंडर पेस की सफलताएं सचिन से कुछ कम रही हैं? राय अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि पेस ने इस जंग में बखूबी अपने हुनर से प्रभावित करने की कोशिश की है।

सचिन को जहां पहली बार भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका 1989 में मिला वहीं जूनियर टेनिस के बाद खुद को साबित करते हुए पेस को यह मौका 1992 में हासिल हुआ जब वह बार्सिलोना ओलंपिक में उतरे। सचिन ने अपने 24 साल के लंबे करियर में क्रिकेट के मैदान पर तकरीबन सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, वहीं दूसरी तरफ हैं लिएंडर पेस जिन्होंने एक ऐसे खेल में उतनी ही चमक हासिल की जिसे भारत में उस स्तर पर लोकप्रियता नहीं हासिल थी। सचिन ने जहां भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो पहचान दी जिसके लिए देश हमेशा उनका अहसानमंद रहेगा, वहीं लिएंडर ने टेनिस जैसे खेल में अपनी अद्भुत सफलता से अकेले दम पर भारत में युवाओं को क्रिकेट से हटकर भी सोचने का हौसला दिया।

सचिन ने क्रिकेट के दोनों प्रमुख प्रारूपों (टेस्ट व वनडे) में सफलता हासिल की, तो वहीं विपरीत स्थितियों में लिएंडर ने टेनिस के चारों ग्रैंड स्लैम खिताबों के डबल्स व मिक्सड डबल्स खिताब अपनी झोली में डाले (मिक्सड डबल्स में फ्रेंच ओपेन को छोड़कर)। बेशक पेस को सचिन की तरह वो तालियां, वो स्वागत और वो हौसलाअफजाई नहीं मिली जिसके वह हकदार थे लेकिन यूएस ओपेन 2013 के डबल्स फाइनल्स में पहुंचकर उन्होंने फिर दिखा दिया कि ना तो उनकी फिटनेस अभी ढली है और ना भारत को सफलता दिलाने का जोश। सवाल बड़ा है, कुछ को अजीब भी लगे, लेकिन यह हमेशा एक बहस का मुद्दा रहेगा कि इन दोनों में आखिर कौन है भारतीय खेल जगत का महानतम सुपरस्टार। 

Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-who-is-the-bigger-legend-of-indian-sports-sachin-tendulkar-or-leander-paes-10702957.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment