Pages - Menu

Wednesday, September 4, 2013

Sharif Sent A Bouquet Of Flowers To Sonia Gandhi


sharif

इस्लामाबाद। पिछले दिनों संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें गुलदस्ता भिजवाया था। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। गत 26 अगस्त को संसद में चर्चा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर सोनिया को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [एम्स] में भर्ती कराया गया था।

समाचार पत्र द नेशन' के अनुसार, शरीफ के आदेश पर पाकिस्तानी विदेश विभाग ने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग से सोनिया गांधी को गुलदस्ता भेंट करने को कहा था। उन्हें यह गुलदस्ता 'जल्द स्वस्थ हो जाइए' के संदेश के साथ भेजा गया था।
गौरतलब है कि लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विपक्ष की ओर से पेश किए गए संशोधनों पर चल रहे मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें सदन बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था। सोनिया के साथ केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और राहुल गांधी उन्हें संसद भवन परिसर से सीधे एम्स ले गए थे। एम्स में पहले उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष [आइसीयू] में रखा गया है। इसके बाद उन्हें अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद रात डेढ़ बजे उन्हें छुट्टी दे दी। एम्स के डाक्टरों ने कहा कि दवा के रिएक्शन के कारण उनकी तबियत खराब हुई थी । 

सोनिया की तबियत खराब होने की खबर जब फैली तो बेटी प्रियंका और दामाद रॉबर्ट वाड्रा एम्स पहुंच गए थे। लोकसभा स्थगित होने के बाद देर रात एम्स में छोटे-बड़े नेताओं का तांता लग गया। 

Original... http://www.jagran.com/news/world-sharif-sent-a-bouquet-of-flowers-to-sonia-gandhi-10700329.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment