A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Aamir Cann't Wait Till Chirsmas for Dhoom 3

Dhoom3
मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'धूम 3' को लेकर बहुत बेकरार हैं। पहली बार नेगेटिव किरदार निभाने वाले आमिर की यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होनी है, लेकिन आमिर तो इसे देखने के लिए इतने बेताब हो रहे हैं कि उन्हें अचानक क्रिसमस बहुत दूर लगने लगा है।

फिल्म का फाइनल कट देखने के बाद उत्साहित आमिर ने फेसबुक पर लिखा 'दोस्तों, अभी-अभी मैंने 'धूम 3' का फाइनल कट देखा है और मैं चाहता हूं कि आप भी इसे जल्दी से देखें। अचानक ऐसा लगने लगा है कि क्रिसमस बहुत दूर है।' 

सिर्फ आमिर ही नहीं, उनकी पत्‍‌नी किरण राव भी धूम देखने के लिए बहुत बेकरार है। उनका दावा है कि वह इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानती। किरण ने कहा, 'आमिर इस फिल्म में क्या कर रहे हैं इस बारे में मैं बिल्कुल भी नहीं जानती हूं। पिछले 7-8 सालों में यह पहला मौका होगा, जब मैं आमिर की फिल्म के बारे में नहीं जानती कि वह इस फिल्म में क्या करने वाले हैं।' 

यशराज बैनर के तले बन रही 'धूम 3' धूम सीरीज की तीसरी फिल्म है। इसके पहले संस्करण में जॉन अब्राहम और दूसरे संस्करण में रितिक रोशन ने नेगेटिव किरदार निभाया था। आमिर के साथ इस फिल्म में कट्रीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जैकी श्रॉफ भी है। इनमें से अभिषेक बच्चच् और उदय चोपड़ा इस सीरीज की पहले बनी दोनों फिल्मों में भी थे। तीसरी बार एसपी जय दीक्षित का रोल निभाने वाले अभिषेक ने कहा कि वे 'धूम 4' में आमिर को अच्छे आदमी का किरदार निभाने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।

Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-aamir-cannt-wait-till-chirsmas-for-dhoom3-10631235.html

0 comments:

Hindi News