A Hindi News Portal!

Friday, September 6, 2013

Now, IndiGo Hikes Fares


indigo

मुंबई। हवाई ईधन (एटीएफ) के दाम में तेज इजाफे के चलते एयरलाइनों द्वारा किराये में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। घरेलू विमानन उद्योग की अगुआ और सस्ते किराये वाली एयरलाइन इंडिगो ने भी किरायों में 25 फीसद की भारी भरकम वृद्धि करने की शुक्रवार को घोषणा की। इससे पहले स्पाइसजेट, जेट एयरवेज और एयर इंडिया हवाई यात्रा महंगी कर चुकी हैं। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते तेल कंपनियों ने एक सितंबर को एटीएफ के दाम में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि की थी। इससे एयरलाइनों की लागत में काफी उछाल आया है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 75,031 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। विमानन कंपनियों के परिचालन में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 फीसद होती है। जून से अब तक हवाई ईधन के दाम 20 फीसद से ज्यादा बढ़ चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि किसी भी एयरलाइंस ने अभी तक किराये में वृद्धि के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। 

Original.. http://www.jagran.com/news/business-now-indigo-hikes-fares-10705006.html

0 comments:

Hindi News