A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Bihar Midday Meal: Meena Devi Gave Wrong Answer


Mid day meal

पटना। मशरख के धर्मासती गंडामन गांव में मिड डे मील मामले से हुई बच्चों की मौत में साजिश कोण पर अनुसंधान कर विशेष जांच टीम [एसआइटी]अब उक्त स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना देवी की पॉलीग्राफी रिपोर्ट को खंगाल रही है। इस क्रम में यह बात सामने आयी है कि मीना ने पॉलीग्राफी के क्रम में बीस फीसद सवालों के गलत उत्तर दिए। जिन सवालों के गलत उत्तर दिए गए हैं उसके सही जवाब घटना के अगले ही दिन से स्थानीय पुलिस के पास है। 

पॉलीग्राफी के लिए दिल्ली से आयी विशेष टीम ने कुल तीस सवाल मीना देवी से किए थे। इनमें छह सवालों पर वह अटकीं और अनुसंधान टीम के अनुसार उन छह सवालों के उत्तर सही नहीं है। पॉलीग्राफी के दौरान मीना देवी से यह सवाल किया गया था कि घटना के तुरंत बाद उसने अपने एक रिश्तेदार [पति नहीं] जिनका संबंध एक राजनीतिक दल से है को मोबाइल लगाया था या नहीं? अगर उन्होंने मोबाइल से बात की तो उन्होंने अपने उस रिश्तेदार से क्या बात की। मीना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि घटना के बाद उनकी अपने किसी रिश्तेदार से बात हुई थी। जबकि अनुसंधान में लगी टीम ने अपने अनुसंधान का आरंभ ही मीना के मोबाइल के काल डिटेल्स के साथ किया है। पुलिस के पास इस बात के पूरे रिकार्ड हैं कि घटना के बाद उसने किससे और कितने देर बात की। मीना के इस उत्तर पर एसआइटी उन्हें घेर सकती है।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-bihar-midday-meal-meena-devi-gave-wrong-answer-10643349.html

0 comments:

Hindi News