A Hindi News Portal!

Tuesday, August 13, 2013

Gold Rebounds To Hit Four-Month High; Silver Spurts


Gold

नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के बीच त्योहारी खरीद के चलते सोने और चांदी में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। इससे स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को पीली धातु फिर से 29 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। इस दिन यह 405 रुपये भड़ककर 29 हजार 260 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते तीन सत्रों में यह 515 रुपये चढ़ी थी। 

इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी में 1,370 रुपये का तेज उछाल आया और यह 44 हजार 120 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले तीन सत्रों में इसमें 1,150 रुपये का सुधार आया था। चांदी सिक्का भी 2,000 की तेजी के साथ 82000-83000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी खरीद के चलते दोनों कीमती धातुओं की मांग बढ़ रही है। सरकार द्वारा आयात पर अंकुश लगाए जाने से इनकी आपूर्ति मांग के मुकाबले कम है। इसी वजह से इनकी चमक में तेजी आई है। 

ग्लोबल कीमतों में मजबूती का भी असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। सिंगापुर में सोना बढ़कर 1333.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 405 रुपये चमक 29 हजार 60 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी मांग के अभाव में 200 रुपये टूटकर 24 हजार 200 रुपये पर आ गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1,320 रुपये के फायदे में 44 हजार 20 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/business-gold-rebounds-to-hit-fourmonth-high-silver-spurts-10641566.html

0 comments:

Hindi News