लखनऊ, जागरण ब्यूरो। गौतमबुद्ध नगर में एक धार्मिक स्थल की दीवार गिराने के आरोप में निलंबित आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को खुद पर लगे आरोपों का जवाब उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया। इसमें उन्होंने खुद को निर्दोष और उच्च अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन करने की बात कही है। हालांकि इस मुद्दे पर शासन ने चुप्पी साध रखी है।
राज्य सरकार ने दुर्गा नागपाल को 27 जुलाई की देर रात निलंबित कर दिया था। उन पर बिना कानूनी प्रक्रिया के धार्मिक स्थल की दीवार गिराने का आरोप लगाया गया था। इससे इतर विपक्षी दलों ने कार्रवाई को अवैध खनन से जोड़कर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। इस बीच चार अगस्त को शासन ने उन्हें आरोप पत्र दिया, जिसमें बिना नोटिस के दीवार गिराने की वजह पूछी गई थी। जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया था। बताया गया है कि दुर्गा नागपाल ने आरोपों का जवाब दो पेज में दिया है। उन्होंने किसी उच्चाधिकारी का नाम या पदनाम नहीं लिखा है।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-i-am-innocentdurga-shakti-nagpal-10650568.html
0 comments:
Post a Comment