A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Namo Found Mother Mary on Twitter


BJP

नई दिल्ली [आशुतोष झा]। जीवन के पचासी वर्ष पूरे कर चुकीं मेरी सिंह बैंस के लिए यह परीकथा के सच साबित होने जैसा है। विदेश में बसे चारों बेटों से ऊपर नरेंद्र मोदी को अपना पांचवा बेटा मानने वाली मिसेज बैंस का सपना रविवार को हैदराबाद में पूरा होगा। जर्मनी से आए ट्विटर पर हासिल हुईं 'मदर मेरी' को गुजरात के मुख्यमंत्री हैदराबाद रैली में विशिष्ट स्थान भी प्रदान कर रहे हैं।

शासन-प्रशासन के बाद अपने चुनावी अभियान में भी सोशल मीडिया का नरेंद्र मोदी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। जमीन के साथ-साथ साइबर संसार के जरिये मोदी सिर्फ अपनी बात लोगों तक पहुंचा ही नहीं रहे हैं, बल्कि सीधा संवाद और जुड़ाव भी बना रहे हैं।

जिस समय केंद्र सरकार और कांग्रेस सोशल मीडिया क्षेत्र में अपनी पहुंच मजबूत बनाने में लगी है, तब मोदी ने लोगों के दिमाग के साथ-साथ दिलों में भी जगह बनाना शुरू कर दिया है। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-namo-found-mother-mary-on-twitter-10636733.html

0 comments:

Hindi News