मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान को लोग 'शाहरुख खान' नाम के साथ-साथ 'राज' और 'राहुल' नाम से भी जानते हैं। हिन्दी सिनेमा की सुपरहिट फिल्में डर, दिल तो पागल है, जमाना दीवाना, हर दिल जो प्यार करेगा, कुछ कुछ होता है, में किंग खान का नाम राहुल था जबकि मोहब्बतें, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादशाह, चलते चलते, सभी फिल्मों में उनका फिल्मी नाम राज था। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि शाहरुख खान को राहुल नाम से प्यार हो गया है।
दरअसल कल 9 अगस्त को शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज होने वाली है जिसमें उनके फिल्मी किरदार का नाम राहुल है। शाहरुख ने अंतिम बार साल 2001 में फिल्म कभी खुशी कभी गम में राहुल नाम रखा था।
शाहरुख ने आज तक जितनी भी फिल्मों में राहुल नाम का किरदार निभाया है वो सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। उम्मीद तो यही है कि शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई करेगी। ऐसा नहीं है कि सिर्फ शाहरुख खान को ही किसी एक फिल्मी नाम से प्यार है। सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, राज कपूर आदि कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें अपने किसी एक फिल्मी नाम से इतना प्यार हो गया कि अधिकांश फिल्मों में अपने किरदार का वही नाम रखने लगे।
फिल्म जंजीर, दीवार, डॉन, काला पत्थर, शहंशाह, अग्निपथ आदि तमाम फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने अपना नाम विजय रखा। अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे, सुहाग, जंग, इश्क जैसी सभी फिल्मों में अपना नाम अजय ही रखा। फिल्म क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान और उपकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में मनोज कुमार ने अपना नाम 'भारत' रखा जिस कारण उन्हें बाद में भारत नाम से भी पहचाना जाने लगा। सलमान खान जिन्हें लड़कियां प्यार से 'प्रेम' बुलाती हैं उन्हें यह नाम भी अपनी फिल्मों के जरिए ही मिला है। फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, कहीं प्यार न हो जाये, तमाम सुपरहिट फिल्मों में उनका नाम प्रेम था।
Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/controversy-shahrukh-khan-in-chennai-express-10631553.html
0 comments:
Post a Comment