नई दिल्ली। नई आइकोनिया ए3 टैबलेट 3जी और वाईफाई दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
एसर ने अपने आधुनिकतम टैबलेट आइकोनिया ए3 टैबलेट की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए कर दी है। टैबलेट के 3जी वर्जन की कीमत 26,000 रुपये यानि 299 यूरो रखी गयी है। जबकि वाई-फाई वर्जन की कीमत 21, 000 रुपये यानि 249 यूरो रखी गयी है। यह टैबलेट यूरोप, अफ्रीका और मध्य-पूर्वी देशों में इस वर्ष के अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद भारत समेत अन्य देशों में भी इसे लांच कर दिया जाएगा।
एसर आइकोनिया ए3 में 10.1 इंच का डिसप्ले है जिसमें अच्छे कंट्रास्ट और कलर के साथ बड़ा स्क्रीन भी है। इसमें 1280 गुणा 800 रिज्योलूशन का डिसप्ले है।
एसर आइकोनिया ए3 में 1.2 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर है और साथ में है 1 जीबी का रैम। इसके साथ ही इसमें 16 जीबी और 32 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।
आइकोनिया ए3 में आधुनिक एंड्रायड जेली बिन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम भी है जिसमें 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा भी है। इसमें एचडी रिज्योलूशन के साथ विडियो रिकार्डिग और विडियो कॉलिंग की क्षमता भी है। विडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट कैमरा भी है।
Original Found Here... http://www.jagran.com/technology/acer-announces-the-iconia-a3-priced-at-rs26000-10695140.html
0 comments:
Post a Comment