नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम राजन का असर बाजार पर दिखने लगा है। गुरुवार को बाजार की शुरुआत नये उत्साह और इस विश्वास के साथ हुई कि अब आर्थिक हालत में सुधार आ सकता है। मार्केट के खुलते ही डॉलर की तुलना में रुपया सुधरा और 98 पैसे की मजबूती के साथ 66.10 पर खुला। कुछ ही देर में रुपया 66 के स्तर से नीचे उतरते हुए 65.73 पर देखा गया।
अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद में कल भी अंतर बैंक मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे मजबूत होकर 67.08 पर बंद हुआ था।
वहीं, शेयर बाजार ने भी रुपये का साथ दिया और तेजी के साथ खुला। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 497 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 19 हजार के पार पहुंच गया। सीरिया संकट के चलते एक दिन पहले भरभराए बाजार ने बुधवार को नए गवर्नर रघुराम राजन पर भरोसा जताया।
गौरतलब है कि कर्ज सस्ते होने की आस में निवेशकों ने जमकर लिवाली की तो सेंसेक्स 332.89 अंक यानी 1.83 फीसद उछलकर 18567.55 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 106.65 अंक चढ़कर 5448.10 पर बंद हुआ था।
Original... http://www.jagran.com/news/business-effect-of-raghuram-rupee-and-sensex-firm-up-10700319.html
0 comments:
Post a Comment