A Hindi News Portal!

Thursday, September 5, 2013

Gujarat riots blot on Modi's career: Parrikar


Narendra Modi

पणजी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद के लिए पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना के मद्देनजर भाजपा में उभरे विरोध के सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आडवाणी, शिवराज, शत्रुघ्न सिन्हा के बाद इस सूची में अब गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का नाम भी शामिल हो गया है। न्यूयार्क टाइम्स से साक्षात्कार में वह मोदी समर्थक से आलोचक बन गए। गुजरात दंगों की चर्चा छेड़कर उन्होंने एक तरह से नमो पर परोक्ष हमला बोला है।

बकौल पर्रिकर, '2002 के गुजरात दंगे मोदी के करियर पर एक गहरे धब्बे की तरह है। अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो गोधरा की घटना के बाद मोदी के मुकाबले हालात से बेहतर तरीके से निपटता।' उनका कहना था, 'दंगों को लेकर बड़े अनसुलझे सवाल हैं। टीवी पर गोधरा हमले के शिकार रामभक्तों की लाशें देखकर लोग बेकाबू क्यों हुए। यह नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा से प्रशासन को कड़ाई से निपटना चाहिए। अगर मैं होता तो ऐसा नहीं होने देता।' पर्रिकर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर मोदी दंगों में संलिप्तता के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वैसे दंगों से जुड़ी जांच में मोदी को क्लीन चिट दी जा चुकी है। अपनी इन टिप्पणियों के राजनीतिक निहितार्थ से बखूबी वाकिफ पर्रिकर ने साक्षात्कार के दौरान बड़ी खूबसूरती से मोदी का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी चूंकि मुख्यमंत्री के रूप में नए थे। इसके लिए वह इन सबमें व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं थे। पर्रिकर के अनुसार जो लोग मोदी से डरते हैं, वहीं उनका विरोध करते हैं।

पर्रिकर के इस साक्षात्कार से भाजपा में बवाल मचा हुआ है। इस पर उन्होंने गुरुवार को सफाई दी। अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर पर्रीकर ने कहा कि साक्षात्कार में उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उस पर वह कायम हैं। इंटरव्यू को काट-छांट कर नहीं बल्कि पूरी व्यापकता से देखा, समझा और पढ़ा जाना चाहिए।

सांस्कृतिक रूप से हिंदू हैं गोवा के ईसाई
अपने इसी साक्षात्कार में उन्होंने गोवा के कैथोलिक ईसाइयों को सांस्कृतिक रूप से हिंदू बताया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से भारत एक हिंदू राष्ट्र है। पर्रिकर के अनुसार, वह ऐसा राष्ट्रवादी हिंदू नहीं है जैसा कुछ मीडिया घराने समझते हैं। हिंदू कभी किसी पर हमला नहीं करता बल्कि आत्म रक्षा में ही हथियार उठाता है।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-gujarat-riots-blot-on-modis-career-parrikar-10701405.html

0 comments:

Hindi News