इस्लामाबाद। भारत ने कायदे आजम मुहम्मद अली जिन्ना के दो महत्वपूर्ण भाषणों की रिकार्डिग पाकिस्तान को सौंप दी है, जिसका पड़ोसी देश ने स्वागत किया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन [पीबीसी] जिन्ना द्वारा नई दिल्ली में तीन जून, 1947 और पाकिस्तान में 14 अगस्त, 1947 को दिए गए इन भाषणों को प्रसारित करने की योजना बना रहा है, लेकिन इससे पहले इनकी गुणवत्ता और प्रमाणिकता जांची जाएगी।
ऑल इंडिया रेडियो [एआइआर] ने नई दिल्ली में पाक उच्चायोग को रिकार्डिग्स सौंप दी है। पीबीसी पिछले चार वर्षो से इनके सौंपे जाने का आग्रह कर रहा था। पाकिस्तान रेडियो के करंट अफेयर्स [सम-सामायिक] के प्रमुख जावेद खान ने बताया, हमें दोनों भाषणों की रिकार्डिग्स प्राप्त हो गई हैं। हम बहुत खुश हैं और एआइआर के शुक्रगुजार हैं।
Original.. http://www.jagran.com/news/world-india-hands-over-jinnah-speech-recordings-to-pak-10698922.html
0 comments:
Post a Comment