A Hindi News Portal!

Sunday, September 8, 2013

INL to stage black flag demo during Modi visit to TN


INL

चेन्नई। इंडियन नेशनल लीग (आइएनएल) गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे का काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। लीग के राज्य महासचिव जे अब्दुल रहीम ने रविवार को कहा कि यह प्रदर्शन 26 सितंबर को त्रिचरापल्ली हवाई अड्डे पर किया जाएगा। 

उनके मुताबिक अन्य घटनाओं के अलावा गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगे के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन किया किया गया है। 

मोदी 26 सितंबर को त्रिचरापल्ली में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-inl-to-stage-black-flag-demo-during-modi-visit-to-tn-10710942.html

0 comments:

Hindi News