जागरण ब्यूरो, मुंबई। मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' यानी केबीसी का सातवां सीजन शुक्त्रवार से शुरू हो रहा है। शो में कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं, जो पहले किसी सीजन में नहीं थे। करोड़पति को महाकरोड़पति बना दिया गया है।
पुरस्कार की रकम पांच करोड़ से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दी गई है। पंचकोटि महामणि की जगह कार्यक्त्रम की टैगलाइन सप्तकोटि महामणि कर दी गई है। हां, शो के एंकर अमिताभ बच्चन ही हैं। ब्रिटेन के 'हू वांट्स टू बी ए मिलिनियेर' पर आधारित शो केबीसी की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। भारत में इस शो के निर्माता बिग सिनर्जी हैं। शो के सीईओ सिद्धार्थ बसु के मुताबिक कार्यक्त्रम को रोचक बनाने के उद्देश्य से कुछ बदलाव किए गए हैं।
इस सीजन में शो के 13 ग्रैंड वीकेंड होंगे। केबीसी का सेट भी बदला हुआ होगा। सवाल भी अब पंद्रह होंगे। केबीसी की भाषा में उसे मनी ट्री कहते हैं। उस मनी ट्री में सप्त कोटि संदूक नामक एक स्पेशल टर्म भी शामिल किया जा रहा है। महज चार सवालों के जवाब देकर आप एक से तीन करोड़ या फिर सात करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में भी इस बार बदलाव किया गया है। अब यहां प्रतिभागियों के लिए एक नहीं तीन मौके होंगे। मतलब बेस्ट ऑफ थ्री के बाद प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। दो पुरानी चीजों को फिर शामिल किया जा रहा है। ऑस्क द एक्सपर्ट की जगह अब फिल्प द क्वेश्चन को शामिल किया जा रहा है। इसी तरह डबल डिप की जगह 50-50 को फिर से तरजीह दी जा रही है।
पावर पपलू नामक नई लाइफलाइन भी इस बार जोड़ी जा रही है। उसकी मदद से आप इस्तेमाल की हुई किसी भी लाइफलाइन को फिर से जीवित कर उसकी मदद ले सकते हैं
Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-kbc-starts-today-10702950.html
0 comments:
Post a Comment