नई दिल्ली। दलीप सिंह राणा..1972 में आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश में जन्में इस नाम ने जिंदगी में वह मुकाम हासिल किया जो बहुत कम लोगों के जीवन में हासिल होता है। कभी पंजाब पुलिस में काम करने वाले दलीप सिंह से दुनिया के सबसे बड़े व रोमांचक कुश्ती के मंच डब्ल्यूडब्ल्यूई का स्टार चेहरा बनने का यह सफर वाकई दिलचस्प, खास और देश का नाम रोशन करने वाला रहा है।
सात फुट एक इंच के दुनिया के इस सबसे विशाल पहलवान के परिवार में उनकी जैसी कद काठी वाला कोई नहीं था लेकिन खली ने शायद अपनी इसी कद काठी के दम पर विश्व स्तर पर एक नाम कमाने के लिए जन्म लिया था। खली के प्रोफेश्नल कुश्ती करियर की शुरुआत 2000-2001 में हुई जब उन्होंने अमेरिका में ऑल प्रो कुश्ती के मंच पर कदम रखा, यहां उन्होंने पहलवान टोनी जोन्स के साथ अपनी टीम बनाई। उस दौरान उन्हें 'जायंट सिंह' के नाम से जाना जाता था। फिर 2001-2002 में उनका नाम चर्चित होता चला गया और फिर उन्हें न्यू जापान प्रो कुश्ती में हाथ आजमाने का मौका मिला। जापान में भी उन्होंने खूब जलवे बिखेरे।
जापान में अपने रंग दिखाने के बाद आखिरकार उन्होंने दुनिया के सबसे रोमांचक कुश्ती मंच यानी कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ रुख किया। साल 2006 में 2 जनवरी को वह इस प्रतियोगिता के साथ जुड़कर इस मंच पर उतरने वाले इतिहास के पहले भारतीय बने। शुरुआत में तो वह गुमनाम पहलवान के रूप में इस कुश्ती की जंग में शामिल हुए लेकिन चैंपियन पहलवान अंडरटेकर और दुनिया के सबसे ताकतवर पहलवानों में से एक मार्क हेनरी को अचानक मंच पर पहुंचकर चित करते हुए उन्होंने विश्व स्तर पर अपने बल की दस्तक दे डाली। बस ठीक इसके बाद ही उन्हें द ग्रेट खली के नाम से पुकारा जाने लगा। 2006 में वह कुछ समय के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से हटाकर उसी प्रतियोगिता के दूसरे ब्रांड इसीडब्ल्यू में भेज दिए गए और देखते-देखते वह 'रॉ' ब्रांड के जरिए एक बार फिर डब्ल्यूडब्ल्यू मेन स्ट्रीम में वापस आ गए। फिर 2007 में उन्हें रंजिन सिंह के रूप में मैनेजर मिला जिसके जरिए एक बार फिर वह ऊंचाइंयों को छूते दिखे।
खली ने अपनी ट्रेनिंग और करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे जिसमें शरीर से जुड़ी दिक्कतों के साथ-साथ कई और चीजें भी शामिल थीं लेकिन उनका हौसला कभी नहीं टूटा और वह आगे बढ़ते रहे। इसके बाद इस कुश्ती के मंच से होते-होते वह हॉलीवुड के निर्देशकों की नजर में आ गए और उनकी विशाल बॉडी हॉलीवुड को इतना भाई की फिल्मों के ऑफर भी आने लगे। उनकी पहली फिल्म द लॉन्गेस्ट यार्ड रही, जिसके बाद खली ने पांच और फिल्मों में का किया। भारत और विदेश में उन्होंने तीन रिएलिटी शो में भी काम किया जिसमें भारत का बिग बॉस शो भी शामिल रहा जहां वह 96 दिनों तक रहे। कुल मिलाकर भारत के इस शेर ने विदेशी धरती पर अपना नाम बनाते-बनाते भारत को जिस अंदाज में गौरवान्वित किया वह काबिलेतारीफ रहा।
Original... http://www.jagran.com/news/sports-khali-from-punjab-to-america-and-from-wrestling-to-hollywood-10676694.html
0 comments:
Post a Comment