मुंबई,(सोनाली जोशी पिटाले)। बहुत कम वक्त में ही अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया और युवाओं की दिलों की धड़कन बन गई। परिणीति अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने कुल ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के लिए काफी चर्चित हैं। उन्हें पता होता है कि किस मौके पर क्या पहनना है और उन्हें क्या सुट करेगा। लेकिन हाल ही में एक रियलिटी शो में पहुंची परिणीति ने कुछ ऐसा पहना जिसमें वे खुद को असहज महसूस कर रहीं थीं और इसके लिए उन्होंने अपने स्टाइलिस्ट को जिम्मेदार ठहराया।
हुआ कुछ यूं जब परिणीति ने एक टीवी रियलिटी शो में अपने डिजाइनर की दी हुई छोटी और टाइट ड्रेस पहनी जिसमें वे खुद को असहज महसूस कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि मौके पर कोई और ड्रेस नहीं थी और आनन फानन में उन्हें वहीं ड्रेस पहननी पड़ गई। शो के बाद परिणीति ने अपने डिजाइनर की गलती के लिए उसे जमकर फटकार लगाई।
हालांकि परिणीति ने इस तरह के किसी भी आरोपों से इंकार किया है। (मिड डे)
Original... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-once-parineeti-has-lost-her-cool-attitude-10700331.html
0 comments:
Post a Comment