इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सरकार ने तालिबान आतंकियों का गढ़ मानी जाने वाली अशांत खैबर इलाके की तिराह घाटी में अपना ठिकाना बनाया है। ऑपरेशन कमांडर मेजर जनरल हुमायूं अजीज के मुताबिक सुरक्षा बलों के हालिया सफल अभियान के बाद यह ठिकाना बनाया गया। इस अभियान में 104 आतंकी मारे गए। अभियान में एक अधिकारी समेत आठ जवानों की भी मौत हो गई।
तिराह घाटी में लंबे समय से आतंकी गुटों के बीच संघर्ष जारी था। इस साल 16 मार्च को घाटी के हालात और बिगड़ गए जब स्वात, मोहमंद, बाजौर, खैबर, ओरकजई और दक्षिण वजीरिस्तान से सेना द्वारा खदेड़े गए प्रतिबंधित गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण घाटी में दाखिल हो गए। आतंकियों ने स्थानीय निवासियों को घाटी से भगाना शुरू कर दिया। हालात बदतर होते देख सुरक्षा बलों ने 28 मई को घाटी में अपना अभियान छेड़ा। 20 जून तक चले इस अभियान के दौरान घाटी में मौजूद आतंकी या तो मारे गए या अफगानिस्तान भाग गए।
Original.. http://www.jagran.com/news/world-pak-govt-establishes-writ-in-tirah-valley-10701943.html
0 comments:
Post a Comment