इस्लामाबाद। मुंबई हमले (26/11) के मुख्य गवाहों से जिरह के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग अब 11 सितंबर को भारत आएगा। अभियोजकों की ओर से बुधवार को एक अदालत को यह जानकारी दी गई। पहले इस आयोग को 7 सितंबर को भारत आना था।
संघीय जांच एजेंसी के अभियोजकों ने आठ सदस्यीय न्यायिक आयोग के प्रस्तावित भारत दौरे के संबंध में गजट अधिसूचना की प्रति को इस्लामाबाद की आतंकरोधी अदालत के समक्ष रखा। हमले को लेकर सात आरोपियों के विरुद्ध इस अदालत में मुकदमा चल रहा है। बचाव पक्ष के वकील रियाज अकरम चीमा ने बताया, 'अधिसूचना की प्रति सौंपते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि भारत जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान रद होने के कारण आयोग के सदस्य सात सितंबर को प्रस्थान नहीं कर सकेंगे।' जज अतीकुर रहमान ने मामले की सुनवाई 18 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। अगली सुनवाई के दौरान आयोग कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
Original.. http://www.jagran.com/news/world-pakistani-judicial-commission-to-visit-india-on-sep11-10698595.html
0 comments:
Post a Comment