A Hindi News Portal!

Sunday, September 8, 2013

Police Have Right to Shoot At Sight If Need


riots

लखनऊ, जागरण ब्यूरो। मुजफ्फरनगर और आस-पास के जिलों में जरूरत पड़ी तो दंगाइयों को गोली मारने से भी सरकार नहीं हिचकेगी। रविवार को गृह सचिव कमल सक्सेना और पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ आशीष गुप्ता ने माना कि मुजफ्फरनगर में सेना और दंगाइयों के बीच जवाबी फायरिंग भी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक गांवों में तनाव फैल चुका है, जिससे बात बिगड़ी।
उन्होंने दावा किया कि रविवार को दोपहर दो बजे के बाद से स्थिति नियंत्रित है। हालांकि मुजफ्फरनगर और आस-पास के इलाकों से दोपहर बाद भी वारदातों की खबर आ रही है। पत्रकारों से बातचीत में सक्सेना और गुप्ता ने बताया कि सभी संवेदनशील गांव चिन्हित कर लिए गये हैं और जहां किसी एक समुदाय के अल्पसंख्यक लोग हैं, उन्हें सुरक्षा प्रदान की गयी है।
दंगाइयों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के भी निर्देश दिए गये हैं। आइजी एसटीएफ ने कहा कि बल्क एसएमएस, ट्विटर, फेसबुक के जरिए अफवाह फैलाई जा रही है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वाट्सएप के जरिए एक पुरानी वीडियो क्लिप चलाकर उसे मुजफ्फरनगर की घटना से जोड़ा जा रहा है। आशंका है कि यह क्लिप देश के बाहर की है।
गुप्ता ने बल्क एसएमएस पर कंट्रोल कर पाने में असमर्थता जताई, लेकिन भरोसा दिया कि अब माहौल ठीक हो रहा है और स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारियों ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के फेल हो जाने के सवाल को खारिज करते हुए कहा कि महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन अनुमति न देने पर भी महापंचायत में एक लाख की भीड़ जुटने के सवाल का जवाब नहीं दे सके। इतना जरूर कहा कि इतनी भीड़ आने का अनुमान था, इसलिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया। 

सेना और ग्रामीणों के बीच जवाबी फायरिंग के संदर्भ में बताया कि एक गांव में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना ने गोली चलाई तो छतों से जवाबी फायरिंग हुई। नियंत्रण में लगे दो सिपाहियों को भी गोली लगी है। एक समुदाय को बचाने में सिपाही ने बहादुरी और साहस का परिचय दिया।
एक नजर खास घटनाओं पर :-

- मुजफ्फरनगर के पांच क्षेत्रों सिसौली, शाहपुर, फुगाना, भंवराकला और कलापार में बवाल।
- मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस, कोतवाली और नई मंडी थाना क्षेत्र में क‌र्फ्यू।
- अब तक कुल 26 की मौत, रविवार को 13 की मौत, 40 घायल। अभी तक 52 लोगों की गिरफ्तारी। इनमें कई अभियुक्त और कई पर निरोधात्मक कार्रवाई।
- हर थाना क्षेत्र में दो कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात। 

- मुजफ्फरनगर में 17 कंपनी अर्धसैनिक बल। 13 कंपनी पहले से मौजूद। अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी। - सूबे के सांप्रदायिक हालात को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तेवर सख्त हैं और उन्होंने दो टूक कह दिया है कि दंगा-फसाद में लिप्त किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं। उन्होंने अफसरों पर भी सख्ती की है और पूरा सरकारी अमला हालात पर काबू पाने में जुटा है। राज्य सरकार ने अनुभवी अफसरों को हालात पर नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी है। 

Original.. http://www.jagran.com/news/national-police-have-right-to-shoot-at-sight-if-need-10710970.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News