हरित एन जोशी (मिड-डे), मुंबई। आखिर किसको मिलेगी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट की मेजबानी, आखिर कौन सा शहर और कौन सा मैदान सचिन की विदाई का बनेगा गवाह, यह वह सवाल हैं जो अभी से उठने लगे हैं..बेशक सचिन ने अब तक संन्यास के बारे में अपनी कोई राय साफ नहीं की है लेकिन बोर्ड के वेस्टइंडीज दौरे को सामने रखते ही सभी राज्य क्रिकेट संघों के बीच रेस सी शुरू हो गई है, सभी का लक्ष्य एक ही है, इस विदाई मैच की मेजबानी हासिल करना। यानी तेंदुलकर संन्यास ले या ना लें, लेकिन तैयारी पहले ही शुरू हो गई है।
बीसीसीआइ की वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज की घोषणा के साथ कई राज्य क्रिकेट संघ दूसरे टेस्ट की मेजबानी पाने की कोशिश में लग गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के करियर का 200वां टेस्ट हो सकता है, इस वजह से इस टेस्ट मैच की अहमियत बहुत बढ़ गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस अहम सीरीज की मेजबानी कोलकाता के ईडन गार्डस और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को मिल सकती है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ऐतिहासिक ईडन गार्डस की दर्शक क्षमता का हवाला देते हुए पहले ही बीसीसीआइ से सचिन के 200वें टेस्ट को कोलकाता में आयोजित कराने की अपील कर चुका है।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष और बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि सचिन अपना 200वां टेस्ट अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में खेलें। उन्होंने कहा, 'इस मैच को लेकर रोमांचित होना लाजिमी है। तेंदुलकर पहले भारतीय हैं और उसके बाद मुंबईकर। हरेक संघ चाहेगा कि उनके 200वें मैच की मेजबानी उन्हें मिले। यहां गौर करने वाली बात यह है कि दौरे का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। यदि हमें (मुंबई) 200वां मैच नहीं मिलता है और यह किसी अन्य संघ को मिल जाता है तो हम उस क्रिकेट संघ से निवेदन करेंगे कि वह सचिन का यह मैच उनके घरेलू संघ को घरेलू मैदान पर कराने की इजाजत दे।' वैसे बीसीसीआइ की रोटेशन प्रणाली के अनुसार वानखेड़े को अगले साल तक कोई टेस्ट मैच मिलने की संभावना नहीं है। 200वां टेस्ट खेलकर तेंदुलकर के संन्यास लेने की खबरों पर सावंत ने कहा, 'यह सोचना कि सचिन का 200वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा, सही नहीं है। इतनी जल्दी किसी निर्णय पर पहुंचना ठीक नहीं।'
Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-retirement-is-far-but-preparations-begin-10697546.html
0 comments:
Post a Comment