A Hindi News Portal!

Thursday, September 5, 2013

Shivraj Singh Chauhan Seeks Delay in Naming Narendra Modi as PM Candidate


Shivraj Singh Chauhan

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद के लिए पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना के मद्देनजर भाजपा में उभरे विरोध के स्वर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आडवाणी, शत्रुघ्न सिन्हा और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के बाद अब इस सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल हो गया है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलकर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व पीएम पद की उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व मोदी के पीएम पद के उम्मीदवार के रुप में प्रोजेक्ट करने से होने विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक बहुल 30 सीटों पर इसका असर पर सकता है। गौरतलब है कि नवंबर में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर अहमदाबाद में कहा था कि मैं पीएम बनने का सपना देखता। उन्होंने कहा कि मेरे एजेंडे में 2017 तक गुजरात का विकास करना शामिल है।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-shivraj-singh-chauhan-seeks-delay-in-naming-narendra-modi-as-pm-candidate-10702959.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News