A Hindi News Portal!

Sunday, August 11, 2013

Arson and Violence in Jammu and Rajouri Districts, Curfew Imposed


jammu kashmir violence


जम्मू [जागरण न्यूज नेटवर्क ]। किश्तवाड़ में हुई हिंसा के बाद सरकार ने जम्मू संभाग के चार और जिलों में एहतियातन क‌र्फ्यू लगा दिया। राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी स्थानीय चैनलों का प्रसारण तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है। मोबाइल पर इंटरनेट सेवा ठप हो गई है। लेकिन राष्ट्रीय चैनलों पर खबरों का प्रसारण जारी है।

इस प्रकार से सांप्रदायिक हिंसा के चलते किश्तवाड़ के साथ जम्मू, राजौरी, ऊधमपुर, सांबा, कठुआ, रियासी और डोडा भी क‌र्फ्यू की चपेट में आ गए हैं। हिंसाग्रस्त किश्तवाड़ का दौरा करने के लिए हवाई जहाज से जम्मू पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और उन्हें दिल्ली जाने वाले विमान में बैठाकर वापस भेज दिया गया। जबकि भाजपा सांसद अविनाश राय खन्ना को ढाई सौ लोगों के साथ जम्मू में प्रवेश करते ही हिरासत में लेकर वापस पंजाब लौटा दिया गया।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-arson-and-violence-in-jammu-and-rajouri-districts-curfew-imposed-10640698.html

0 comments:

Hindi News