A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Dhawan Scores 248 With 30 Fours 7 Sixes


Shikhar Dhawan

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में डीविलियर्स ओवल मैदान पर सोमवार को जो कुछ हुआ वह शायद धवन की उस एक पारी को देखने वाला कभी नहीं भूलेगा। गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने इंडिया 'ए' की तरफ से खेलते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ 248 रन की वह पारी खेल डाली जिसका अंदाजा शायद ही किसी को रहा होगा। उनकी इस पारी में वह हर चीज देखने को मिली जिसकी एक धुआंधार दिग्गज से उम्मीद की जा सकती है।

ओपनिंग करने उतरे धवन ने विरोधी गेंदबाज विलिजोन के मैच के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर यह साफ कर दिया था कि उनके इरादे कुछ ठीक नहीं हैं। लांग ऑफ की दिशा में लगाया वह चौका बस एक विशाल पारी का ट्रेलर भर था क्योंकि उसके बाद जो हुआ वह कोई भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर या फैन दोबारा याद भी नहीं करना चाहेगा। धवन मैच में 45वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए जिससे पहले वह 194 मिनट तक पिच पर टिके और अपनी पारी के दौरान 150 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 7 छक्कों के दम पर 165.33 की स्ट्राइक रेट से 248 रन ठोंक डाले। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से महज 20 रन दूर रह गए। सरे के पूर्व बल्लेबाज एलेस्टर ब्राउन ने ग्लामॉर्गन के खिलाफ 268 रनों की पारी खेली थी जो रिकॉर्ड आज भी कायम है।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-dhawan-scores-248-with-30-fours-7-sixes-10643351.html

0 comments:

Hindi News